
खेल जगत | न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 71.1 ओवरों में 5 विकेट पर 216 रन बना लिए हैं। बीजे वाटलिंग 14 और कोलिन डी ग्रैंडहोम 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस तरह न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 51 रनों की बढ़त बना ली है जबकि उसके 5 विकेट शेष हैं। इससे पहले टिम साउदी और काइल जैमीसन की घातक गेंदबाजी के सामने भारत की पहली पारी 68.1 ओवरों में 165 रनों पर सिमट गई।
तो वही मैच के दूसरे दिन शनिवार को ही भारतीय टीम 165 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस लिहाज से कीवी टीम ने वेलिंगटन टेस्ट में भारत पर 51 रन की बढ़त बना ली है। बीजे वाटलिंग 14 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 4 रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 89, रॉस टेलर ने 44 और टॉम ब्लेंडल ने 30 रन की पारी खेली। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी को 1 सफलता मिली।