Wednesday, October 22

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने की आत्महत्या

धमतरी| धमतरी-बालोद जिले के गुरुर थाना अंतर्गत ग्राम चिटोद में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने आप को फांसी लगा कर झूल गया| घटना की जानकारी लगने पर युवक के परिजन और पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी और शव को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा| प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान ग्राम फागुनदाह निवासी ताम्रध्वज ठाकुर के रूप में हुयी हैं |

युवक का एक नाबालिग छात्रा से प्रेस सम्बंध था। दोनों शादी करना चाहते थे, मगर परिजनों के विरोध के चलते विवाद हुआ, इससे परेशान होकर युवक ने अपनी जान दे दी। युवक ताम्रध्वज ठाकुर शनिवार की सुबह अपनी नाबागिल प्रेमिका को लेकर चिटोद गांव की नर्सरी की तरफ गया। दोनों ने साथ मरने की ठानी थी, मगर छात्रा ने जान देने से इंकार कर दिया। प्रेमिका ने ताम्रध्वज को भी ऐसा करने के से रोकना चाहा मगर वह नहीं माना। युवक ने अपनी प्रेमिका को कुछ दूरी पर घर जाने के लिए छोड़ा और वापस नर्सरी आकर जान दे दी। छात्रा ने इस बारे में अन्य ग्रामीणों को बताया।