Tuesday, October 21

230 किमी की दूरी 3 घंटे में तय कर बचायी एक बच्ची की जान

इंदौर | इंदौर से मंदसौर की दूरी करीब 224 किमी है और यह दूरी तय करने में कम से कम चार घंटे तो लग ही जाते हैं, लेकिन शनिवार सुबह 108 एम्बुलेंस ने यह दूरी मात्र तीन घंटे में तय करके एक मासूम जिंदगी को बचा लिया। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक साल की मासूम बच्ची को गंभीर हालत में मंदसौर के डॉक्टरों द्वारा इंदौर के एमवाय अस्पताल में रैफर किया गया था।

समय पर इंदौर पहुंचने से बच्ची की हालत नियंत्रण में है और स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है।सूत्रों के मुताबिक पिपलिया मंडी निवासी रोशनी 1 वर्ष पिता पप्पू जिसकी तबियत अचानक आज रात्री 2 बजे बिगड़ गई। उनके पड़ोसी बच्ची को लेकर जिला अस्पताल मंदसौर आए, लेकिन वहां से भी बच्ची की हालत खराब होते देख डॉक्टरों ने बच्ची को इंदौर के एमवाय अस्पताल में रैफर कर 108 एम्बुलेंस को सूचित कर दिया।