Tuesday, October 21

कार और ट्राले की आपस में हुयी टक्कर एक ही परिवार के चार लोगो की हुयी मौत

चण्डीग़ढ| चण्डीग़ढ में गुरुवार देर रात एक ट्राले और कार की आपस में टक्कर हो गयी इस टक्कर में कार सवार पति-पत्नी सहित दोनों बच्चो की मौत हो गयी हैं घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतकों को कार से बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया | मृतकों की पहचान चंडीगढ़ के सेक्टर 47-सी के रहने वाले सचिन सूरी (52), पत्नी सीमा सूरी (46) और बच्चे लवन्या (20) व रिषभ (23) के रूप में हुई।एएसआई प्रेम लाल ने बताया कि सचिन सूरी चंडीगढ़ में प्रिंटिंग का काम करते थे, जबकि सीमा हाउस वाइफ थी। पुलिस ने सचिन के चचेरे भाई राजीव सूरी के बयान पर ट्राॅला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।