Tuesday, October 21

980 किलो डोडा पोस्त और 1 किलो 200 ग्राम अफीम, 2 तस्कर गिरफ्तार, पकडे गए माल की कीमत करीब 90 लाख रूपए

जयपुर| राजस्थान के चूरू में पुलिस ने एक ट्रक से करीब 90 लाख रूपए की कीमत की 980 किलो डोडा पोस्त व एक किलो 200 ग्राम अफीम जब्त कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया हैं । चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मेहर सिंह उर्फ काला पुत्र नाथा सिंह (28) गलामीवाला जिला फिरोजपुरा पंजाब व चालक गुरबिन्दर सिंह पुत्र जसवंत सिंह (28) खेडा पिंड जिला तरणताल पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है।

इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में थाना भानीपुरा में मामला दर्ज किया गया है।पुलिस अधीक्षक चूरू तेजस्वनी गौतम द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार, वृत्ताधिकारी सरदारशहर गिरधारीलाल के सुपरविजन मे थानाधिकारी मलकियत सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। थाना भानीपुरा के सामने की गई नाकाबंदी के दौरान सरदारशहर की तरफ से आते ट्रक से अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया।