Tuesday, October 21

भारतीयों को लाने गए विमान को क्लीयरेंस नहीं दे रहा हैं चीन

नईदिल्ली| कोरोनावायरस से चीन में अब तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। भारत ने वुहान से भारतीयों को लाने के लिए वायुसेना का विमान भेजा है, लेकिन अब तक चीनी अफसरों की तरफ से विमान को क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है। भारतीय अफसरों का कहना है कि दुनिया के कई देश चीन को मदद और अपने नागरिकों को लाने के लिए फ्लाइट्स भेज रहे हैं। सभी को चीन अनुमति दे रहा है, लेकिन भारतीय रिलीफ फ्लाइट्स को परमिशन नहीं दी जा रही? क्या वे भारत से मदद नहीं लेना चाहते। भारतीय अफसरों का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बाकायदा पत्र लिखकर इस आपदा में चीनी सरकार और लोगों के साथ रहने और हरसंभव मदद करने की बात कही थी।