Sunday, October 19

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के 5 सैनिक और 2 आतंकवादियों को किया ढेर

जम्मूकश्मीर| पाकिस्तान द्वारा की जा रही लगातार फायरिंग का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के 5 जवानो और 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया हैं| लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए यह आतंकियों को भी घुसपैठ कराने में लगा हुआ है। लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान के इरादों का नेस्तनाबूत करने में जुटी हुई है। इसी का नतीजा है कि सेना ने पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के पांच सैनिक मार गिराए हैं वहीं मुठभेड़ में दो आतंकी भी मार दिए हैं। जानकारी के अनुसार कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को संघर्ष विराम के उल्लंघन का करारा जवाब दिया है। सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एथमुकाम स्थित पाक के ब्रिगेड व स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) मुख्यालय को भारी नुकसान पहुंचाया है।