
हनुमानग़ढ | राजशतान ने हनुमानग़ढ जिले के रावतसर तहसील के पूरबसर बस स्टेंड के पास एक ट्रक और जीप की आपस में टक्कर हो गयी इस टक्कर में जीप में सवार 6 लोगो की मौत हो गयी हैं| इस हादसे में 9 साल की बच्ची घायल हो गयी हैं बताया जा रहा हैं की जीप में सवार लोग सत्संग से लौट रहे थे। मरने वाले व घायल रावतसर तहसील की मायला ढाणी के रहने वाले हैं। मरने वाले आपस में रिश्तेदार हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रावतसर तहसील निवासी रिश्तेदार पूरबसर गए थे।
वे वहां सत्संग में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे।रास्ते में लिंक रोड से हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर लाते समय जीप हाईवे पर चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। इससे जीप में सवार छह लोगों की मौत हो गई तथा एक बच्ची घायल हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को मोर्चरी में रखवाया तथा घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।