Sunday, October 19

गौरी सरोवर में गिरी कार तीन कांवरियों की डूबने से मौत

भिंड| भिंड में स्थित त्रयंबकेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आ रही कांवरियों से भरी तेज रफ्तार कार गौरी सरोवर में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीनों कांवरियों की मौत हो गई हैं । हादसा गुरुवार रात करीब 2:40 बजे त्रयंबकेश्वर मंदिर के सामने हुआ। जानकारी के मुताबिक, कार में सवार कांवरिए श्रृंगीरामपुर से कांवर भरकर लाए थे। उनके परिजन रात को कार लेकर उन्हें लेने आए थे। गौरी सरोवर के किनारे कार को पार्क कर दिया गया। परिजन दर्शन करने चले गए और कांवर भरकर आए तीनों लोग उसमें आराम करने के लिए बैठ गए। इसी दौरान कार में सवार एक कांवरिए ने चाबी लगाई तो कार स्टार्ट हो गई। कार रोकने के लिए ब्रेक दबाने के बजाए एक्सीलेटर दब गया। इससे कार तेज रफ्तार होकर सरोवर में जा गिरी।