
बिलासपुर| बिलासपुर के बलरामपुर थाना अंतर्गत पुलिस अधीक्षक निवास के पास एक तेज रफ़्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी इस घटना में कार में सवार तीन लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी | एबं एक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं, घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची| और कार में फसे घायल युवक को उपचार के लिये गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया एबं सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भिजवादिया गया हैं | मृतकों की पहचान बलरामपुर निवासी राहुल रजक (18), ग्राम टांगरमहरी निवासी विष्णु (18) और सूरज प्रजापति (18) अपने एक अन्य साथी के साथ स्कार्पियो से ग्राम ओबरी से अमडंडा एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान जिला मुख्यालय के चांदो रोड पर एसपी बंगले के सामने अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से जा टकराई।