
नईदिल्ली| वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कम्पनियो को कॉर्पोरेट टेक्स में छूट देने की घोषणा के बाद से शाइरे बाजार में अचानक से तेजी आ गयी है| शेयर बाजार के सेंसेक्स में 1900 अंकों की तेजी देखने को मिली तो निफ्टी 500 अंक तक मजबूत हुआ. यह बाजार में 10 साल की सबसे बड़ी तेजी है. दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 1790 की बढ़त के साथ 37,885 के स्तर पर आ गया. इसी तरह निफ्टी 515 अंक चढ़कर 11 हजार 220 के स्तर को टच कर लिया. इस दौरान सेंसेक्स के सभी शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. सबसे अधिक बढ़त मारुति, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयर में रही. ये सभी शेयर 10 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे.