
नूर सुल्तान। भारत कोवर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में करारा झटका लगा दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पहले दौर का मुकाबला हार गए। अजरबैजान के खाद्जीमुराद गादजीयेव ने कड़े संघर्ष के बाद सुशील को 74 किग्रा वर्ग में 11-9 से हराया।यूरोपियन कुश्ती चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता उज्बेकी पहलवान ने सीनियर पहलवान सुशील के खिलाफ 2-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद सुशील ने वापसी करते हुए दो बार 4-4 अंक बनाए। सुशील ने इसके बाद एक अंक और लिया। गाद्जीयेव ने 2 अंक बनाए। पहले राउंड के बाद सुशील 9-4 की मजबूत बढ़त बना चुके थे।