
नईदिल्ली| जम्मूकश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कश्मीर के मुद्दे को कई जगह ले जा चुके हैं लेकिन उन्हें हर जगह से मुँह की खानी पड़ी हैं, इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अब 13 सितंबर को मुजफ्फराबाद में एक बड़ा जलसा करने जा रहे हैं| इस बात की जानकारी खुद इमरान खान ने ट्वीट कर दी हैं, इमरान खान ने ट्वीट कर कहा की मैं इस शुक्रवार यानी 13 सितंबर को मुजफ्फराबाद में एक बड़ा जलसा करने जा रहा हूं. इसके जरिए मैं पूरी दुनिया का ध्यान कश्मीर पर लाने की कोशिश करूंगा और कश्मीरियों को यह दिखाऊंगा कि हम उनके साथ पूरी तरह खड़े हैं.’
कश्मीर मामले में दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान ने देशों को अपनी बात बताने के लिए कोशिशों को जारी रखने का फैसला किया है. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अवसर पर 35 देशों के प्रतिनिधियों के सामने कश्मीर पर अपना पक्ष रखने का फैसला किया है. इनमें अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस के राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री शामिल होंगे.
