Monday, October 27

अगले 48 घंटे पड़ेंगे भारी, भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल| प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर रुक-रुककर जारी है। इस कारण नर्मदा, तवा, बेतवा, शिप्रा सहित अन्य नदियां और कई नाले उफान पर हैं। प्रदेश के ज्यादातर बड़े बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। शहरों और कस्बों को जोड़ने वाले कई मार्ग बंद हैं।मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों तक प्रदेश में कमोबेश यही हालत बने रहेंगे। 13 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें इंदौर, धार, देवास के अलावा कई और जिले शामिल हैं।ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।