Monday, October 27

अंगदान करने की इच्छा ने बचाई इंदौर में तीन जिन्दगिया

इंदौर| कल इंदौर के सीतलामाता बाजार में सड़क चौड़ीकरण के दौरान तोड़फोड़ से घायल गए एक बुजुर्ग रखबचंद जैन की मौत हो गयी उन के सर में गंभीर चोट आयी थी जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा उनकी मौत हो गयी, उसके उनकी किडनी और लिवर दान किए गए हैं । जिसके लिए एक बार फिर इंदौर ने एक साथ तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाये पहला कॉरिडोर 10 बजकर 58 मिनट पर ग्रेटर कैलाश के लिए बनाया गया जबकि दूसरा ग्रीन कॉरिडोर 11 बजकर 6 मिनट पर बनाया गया। तीसरा ग्रीन कॉरिडोर 11 बजकर 10 मिनट पर बनाया गया। 04 मिनट 58 सेकंड में सीएचएल से किडनी को ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल भेजा गया जबकि 07 मिनट 55 सेकंड में लिवर को चोइथराम अस्पताल भेजा गया। वहीं 10 मिनट में दूसरी किडनी को बॉम्बे अस्पताल पहुंचाया गया।