Monday, October 27

भारी बारिश के चलते कई ट्रैन निरस्त

रतलाम | मुंबई में हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं लगातार हो रही बारिश के चलते भारतीय रेल ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया हैं दिल्ली-मुंबई मार्ग के वसई रोड-नालासोपारा-विरार सेक्शन में भारी बारिश एवं पटरियां पानी में डूबी होने सेयहां से गुजरने वाली चार ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट व रेगुलेट किया गया है।

ये ट्रैन रहेंगी निरस्त

22917 बांद्रा-टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस। 12939 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस।

12940 जयपुर पुणे एक्सप्रेस। 19311 पुणे-इंदौर एक्सप्रेस।