
इंदौर| इंदौर शहर के आलापुर इलाके में आज सुबह करीब 4.30 एक बिल्डिंग में आग लग गयी, अचानक लगी इस आग से साथ लोग झुलस गए हैं घटना की जानकारी लगने पर दमकल कर्मियों के टीम मौके पर पहुंच गयी थी. दमकलकर्मियों में हाइड्रोलिक सीढ़ियों की मदद से बिल्डिंग में फसे लोगो को बाहर निकला और घायलों को उपचार के लिए एमबाय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, बताया जा रहा हैं की सबसे पहले आग बिल्डिंग के पार्किंग क्षेत्र में लगी थी और धीरे-धीरे पहली मंजिल तक पहुंच गई। तीन घंट में ही आग ने भीषण रूप ले लिया था। घायलों में एक 6 साल की बच्ची और 10 साल का बच्चा भी शामिल हैं। एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। आग की चपेट में पार्किग में खड़े कुछ वाहन भी आगये हैं
