
पंजाब| पंजाब के गुरदासपुर में एक पटाखा फेक्ट्री में हुए धमाके में मारे गए लोगो के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया हैं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा की बटाला पटाखा फैक्ट्री हादसा दिल दहलाने वाला है। इस हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ्य होने की भी पीएम मोदी ने कामना की है। ट्वीट में मोदी ने कहा कि घटनास्थल पर बचाव अभियान चल रहा है और बचाव दल अपने काम में जुटा हुआ है।

बता दे की गुरदासपुर जिले के बटाला में बुधवार शाम पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी। इसके बाद हुए धमाकों में 23 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 23 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके इतने जोरदार थे कि इनकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी।
