Monday, October 27

महिला पुलिसकर्मियों की बर्दी होगा बदलाब

छत्तीसग़ढ| छत्तीसगढ़ महिला पुलिस की बर्दी में जल्द ही बदलाब होने वाला हैं. छत्तीसढ़ महिला पुलिस अब जल्द ही नीले वर्दी में नजर आने वाली हैं पुलिसकर्मी अब खाकी सलवार-कमीज में ड्यूटी करेंगी। महिला पुलिसकर्मियों की ओर से वर्दी का रंग बदलने के लिए दिए गए प्रस्ताव पर अब छत्तीसगढ़ पुलिस अमल करने जा रही है। स्पेशल डीजी आरके विज ने इसकी पुष्टि की और कहा कि जल्द ही महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी का रंग बदल सकता है।