
जम्मूकश्मीर| जम्मूकश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में सीआरपीएम के चालीस से अधिक जवान शहीद हो गए थे, इस हमले एक कार में एक कार का इस्तेमाल किया गया था, इस हमले को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ हैं, सीआरपीएफ की एक आंतरिक रिपोर्ट के अनुसार पुलवामा हमला इंटेलिजेंस फैलियर के कारण हुआ था| बता दे की इस हमले के बाद गृहमंत्रालय ने ख़ुफ़िया विभाग को क्लीन चिट देदी थी| यह रिपोर्ट गृह मंत्रालय की रिपोर्ट से बिल्कुल अलग बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार खुफिया एजेंसियों की तरफ से सीआरपीएफ काफिले के गुजरने के इस दौरान IED हमले का खतरा बताया था लेकिन आत्मघाती द्वारा कार से बम धमाका करने का कोई इनपुट नहीं था। अगर ऐसी जानकारी मिलती तो सीआरपीएफ एहतियातन कदम उठाता
