
कर्नाटक| कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद से बंगलुरु में कई जगह हिंसक झड़प गयी हैं, सुरक्षा के लिहाज से स्कूल और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया हैं शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार देर रात ही रामनगर में दो बसों को आग के हवाले कर दिया गया था, वहीं कई बसों पर पथराव किया गया था। बता दें कि पिछले चार दिनों से डीके शिवकुमार से दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही थी। इसके बाद मंगलवार शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अपनी गिरफ्तारी को लेकर शिवकुमार ने ट्वीट करते हुए इसे भाजपा की बदले की कार्रवाई करार दिया था। उन्हें मनी लॉन्ड्रिग के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं |
