
जबलपुर | प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से प्रदेश के सभी डेम लगभग अपना पूरा कोटा कर चुके हैं. जबलपुर में हुयी बारिश सेबरतगी डेम के का जलस्तर सामान्य से काफी अधिक हो गया हैं|जिसके चलते कल देर शाम को बरगी डेम के नौ गेट खोल दिए गए मंडला और डिंडौरी जिलों में हुई बारिश का पानी बांध में जलस्तर को बढ़ाने लगा। वर्तमान में बांध का जलस्तर 422.50 मीटर पर स्थिर किया गया है। लगातार पानी छूटने की वजह से नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ गया
