Saturday, October 25

मौसम विभाग की चेतावनी कई जिलों में हो सकती हैं भारी बारिश

भोपाल | मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं जिसका असर होशंगाबाद में देखने को मिला यहाँ शुरू हुयी बारिश करीब तीन घंटे तक हुयी। तीन घंटे की बारिश मे शहर के कई नदी नाले उफान पर आ गए, मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी व पश्चिमी मप्र के ऊपरी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। इसके कारण होशंगाबाद, अशोकनगर, बड़वानी, धार, गुना, हरदा, खंडवा, खरगोन, रायसेन, रतलाम, विदिशा, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर और सिवनी में भारी बारिश हो सकती है।