Saturday, October 25

आर्थिक गणना में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए – सीईओ

विदिशा| जिले में जारी सातवीं आर्थिक गणना के कार्यों को लेकर मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने आर्थिक गणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित रूप से समयावधि में पूर्ण कराने एवं क्रियान्वयनकर्ताओं को होने वाली दिक्कतों का निराकरण किया। जिपं सीईओ अग्रवाल ने जिले के सभी नागरिकों से आव्हान किया है कि वे आर्थिक गणना जैसे महत्वपूर्ण जैसे कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देकर गणना कार्य को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराएं।इस दौरान उन्होंने कहा कि आर्थिक गणना की मूल अवधारणा और उद्देश्य की प्राप्ति में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाएं। उन्होंने देश के विकास में आर्थिक गणना के आधार पर बनाई जाने वाली योजना, कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसा वर्ग जिन्हें शासन की योजनाओं से लाभांवित किया जाना है वे उससे वंचित ना रहें।