नईदिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के दौरे पर रवाना होने वाले हैं प्रधानमंत्री मोदी रूस के मशहूर शहर व्लदिवोस्तोक पहुंचेंगे लेकिन यह छोटी सी यात्रा दोनों देशों के रिश्तों को नई बुलंदियों पर पहुंचाने वाली साबित होगी। पीएम मोदी वहां ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) की बैठक में शिरकत करने के साथ ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भारत-रूस सालाना शीर्ष बैठक की भी अगुवाई करेंगे। भारत और रूस के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पहले से ही काफी तेजी से बढ़ रहा है लेकिन अब इसे नई ऊंचाई पर ले जाने की सहमति बनी है। मोटे तौर पर भारत सिर्फ रूस से हाइड्रोकार्बन उत्पाद खरीदने वाला ही नहीं होगा बल्कि वहां निवेश करने वाला देश भी होगा।

