Friday, October 24

सिर पर मालवा गिरने से बुजुर्ग घायल अस्पताल में भर्ती

इंदौर| इंदौर के सीतलामाता बाजार में एक भवन के तोड़फोड़ का कार्य चल रहा था, इस दौरान वह खड़े एक बुजुर्ग पर भवन का मलवा गिर गया जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आयी हैं, बुजुर्ग को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया हैं| घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। मजदूर काम छोड़कर भाग गए और गैलरी का खतरनाक हिस्सा देर रात लटकता रहा।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 78 वर्षीय रखबचंद जैन जैसे ही अपनी दुकान से बाहर निकले, उनके सिर पर छज्जे का मलबा आ गिरा। आसपास के व्यापारी और उनकी पोती उन्हें पास के नर्सिंग होम ले गए जहां से उन्हें एक अन्य निजी अस्पताल रेफर किया गया। ट्रस्ट का यह भवन जिसमें दुकानें थीं, रोड चौड़ीकरण में आ रहा है। इस वजह से ट्रस्ट रोड निर्माण में आ रहे हिस्से को अपने स्तर पर तुड़वा रहा है।