Thursday, October 23

गलत जानकारी देने के आरोप में अमित जोगी गिरफ्तार

रायपुर| छत्तीसग़ढ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे एबं विधायक अमित जोगी को गलत जानकारी देने के आरोप में पुलिस ने मरवाही सदन से उन्हें गिरफ्तार कर लिया हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित जोगी जब विधायक थे तो 3 फरवरी 2018 को उनके खिलाफ गोरेला थाने में धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया था. यह मामला 2013 में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार रहीं समीरा पैकरा ने दर्ज कराया था.

शिकायत के मुताबिक अमित जोगी ने शपथपत्र में अपना जन्मस्थान गलत बताया था. अमित जोगी खिलाफ गोरेला थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था. चुनाव हारने के बाद बाद समीना पैकरा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करके अमित जोगी की जाति और जन्मतिथि को चुनौती दी थी. जिसपर हाई कोर्ट ने 4 दिन पहले ही फैसला दिया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र खत्म हो चुका है. इसलिए अब इस याचिका को खारिज किया जाता है.