काबुल| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को हुए कार बम विस्फोट में अब तक पांच लोगों की जान चली गई और 50 अन्य घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। यह हमला ऐसे स्थान पर हुआ है, जहां कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय हैं। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि विस्फोट “विदेशी ताकतों” पर लक्षित था। सोमवार रात को ब्लास्ट से कुछ घंटों पहले ही अमेरिकी दूत जल्माय खलीलजाद ने अफगानिस्तान सरकार से कहा था कि अमेरिका अपने 5000 सैनिकों को पांच महीने के भीतर अफगानिस्तान छोड़ने का आदेश जारी कर सकता है।
इसके लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मंजूरी की जरूरत है। खलीलजाद ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति को भरोसा दिलाया था कि वे समझौते के बिल्कुल करीब हैं।काबुल में 17 अगस्त की रात एक शादी समारोह में आत्मघाती धमाका हुआ था। इसमें करीब 63 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 182 घायल हुए थे। दारुलमान इलाके में यह घटना हुई। यहां अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के लोग काफी संख्या में रहते हैं।