Thursday, October 23

बदमाशों ने घर में घुस कर की बृद्ध की हत्या

कटनी| सोमवार – मंगलवार की रात कुछ बदमांशो ने घर में घुस कर एक बृद्ध की हत्या कर दी, पूरा मामला कटनी थाना क्षेत्र का हैं, जहा एरिगेशन डिपार्टमेंट से रिटायर कर्मचारी एसएस राजपूत अपने घर में सो रहे थे मृतक के घर में कोई नहीं था उनकी पत्नी पड़ोस में तीजा की पूजा करने गयी थी, लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने बृद्ध पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गयी घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी हैं |