
खेलजगत| वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इशांत शर्मा ने विंडीज की पहली पारी में एक विकेट अपने नाम किया। उन्होंने जमैक के सबीना पार्क में जेहमार हैमिल्टन को पवेलियन भेजा था। इस विकेट के साथ ही इशांत एशिया के बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। उनके 46 टेस्ट में 156 विकेट हो गए। उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया।पूर्व भारतीय कप्तान ने 77 पारी में 155 विकेट लिए थे। दूसरी तरफ इशांत ने 80 पारियों में गेंदबाजी की। वे एशिया के बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। उनसे आगे पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 50 टेस्ट में 200 विकेट लिए थे।