Tuesday, October 21

कुलभूषण जाधव को आज मिलेगा काउंसलर ऐक्सेस

नईदिल्ली पकिस्तान की जेल में बंद भारत के कुलभूषण जाधव को आज भारतीय राजनयिकों से मिलने दिया जायेगा पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने देर शाम ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी थी। जिसे भारत द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। भारत के अधिकारी आज कुलभूषण जाधव से मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने ठीक एक महीने पहले यानी 1 अगस्त, 2019 को भी इस तरह का प्रस्ताव दिया था

लेकिन उसे भारत ने ठुकरा दिया था। पाकिस्तान ने जाधव को दो भारतीय राजनयिकों से मिलने की इजाजत तो दी थी लेकिन यह शर्त रखा था कि उसके साथ एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी भी होगा। इस पर भारत ने ऐतराज जताया था कि यह अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले के अनुरूप नहीं है।