Tuesday, October 21

सांसद में चाक़ू लेकर घुसते हुए युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नईदिल्ली| देश की सांसद में आज एक युवक दिन दहाड़े चाक़ू लेकर घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसे वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों पकड़ लिया हैं. गिरफ्तार युवक से अब पुलिस पूछताछ कर रही हैं.बताया जा रहा हैं की सुबह करीब 10.40 बजे के आसपास एक युवक बाइक पर संसद के गेट नंबर 1 पर पहुंचा और बाहर बाइक खड़ी कर चाकू के साथ संसद परिसर में जाने की कोशिश करने लगा। संदिग्ध नजर आने पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए। युवक को संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया है युवक की पहचान सागर इंसा के रूप में हुयी हैं वह दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में रहता हैं ,