
महाराष्ट्र| महाराष्ट्र के नेता पूर्व राज्य मंत्रियों सुरेश जैन और गुलाबराव देवकर सहित अन्य 46 लोगो को महाराष्ट्र की धुले जिले की एक सत्र अदालत ने करोड़ों रुपए के हाउसिंग स्कैम में दोषी ठहराते हुए तीन से सात साल जेल की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश सृष्टि नीलकंठ ने ने गुलाबराव देवकर को पांच साल की सजा सुनाई है, जबकि बाकी 46 दोषियों को तीन से सात साल की जेल की सजा सुनाई गई है। सुरेश जैन और गुलाबराव देवकर के अलावा आरोपियों में कुछ पूर्व नगरपालिका पार्षद और अधिकारी शामिल हैं। अदालत के फैसले के तुरंत बाद वहां मौजूद सभी 48 दोषियों को हिरासत में ले लिया गया।घारकुल हाउसिंग स्कैम में दोषी शिवसेना नेता सुरेश जैन को दोषी ठहराते हुए उन्हें सात साल की जेल की सजा और 100 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है