Sunday, October 19

बेस्टइण्डीज की जमीन पर हैट्रिक लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

खेलजगत | भारत और बेस्टइण्डीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की पहली हैट्रिक बना ली हैं ऐसा करने बाले जसप्रीत बुमराह दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। वे वेस्टइंडीज में यह करिश्मा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज | बुमराह ने वेस्टइंडीज की पारी के नौवें ओवर में यह कमाल किया। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर डैरेन ब्रावो (4) को राहुल के हाथों झिलवाया। उनकी अगली गेंद पर एस ब्रूक्स एलबीडब्ल्यू हुए। बुमराह ने इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर रोस्टन चेस को एलबीडब्लू करते हुए हैट्रिक पूरी की।