रतलाम| प्रदेश में इस समय मानसून सक्रिय हैं, इस दौरान प्रदेश हो रही बारिश के कारण कई नदी नाले उफान पर हैं जिससे बस से सफर करने वाले यात्रियो को कई घंटे तक इन्तजार करना पड़ता हैं तो वही यात्री बस चालक जल्दबाजी के चक्कर में यात्रियो की जान जोखिम में डालकर उफनते नदी नालो से बस पार करते हैं जिससे बड़ा हादसा हो सकता हैं, रतलाम के जावरा से सीतामऊ जा रही एक यात्री बस पुल पार करते समय समय बाल बाल बच गयी बस उफनते नाले पर बनी पुलिया पर फंस गई। ड्राइवर ने शाम करीब 5.30 बजे नाले की रपट पर करीब एक फीट पानी होने के बाद पार करने की कोशिश की। बस असंतुलित होकर गहरे नाले में चली गई। ग्रामीणों ने बस के कांच फोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।