भोपाल | ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाये जाने की मांग तेज हो गयी हैं, ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों ने अपने नेता को कमान नहीं सौंपने पर पद से इस्तीफे देने की धमकी दी है। सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर उनके समर्थक लगातार प्रर्दर्शन कर रहे हैं| कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर ग्वालियर-चंबल अंचल में सिंधिया समर्थक इस्तीफे की पेशकश कर पार्टी पर दबाव बनाने में जुटे हैं। मुरैना के कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश मावई और दतिया में कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अशोक दांगी ने 500 समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी दी है।