Wednesday, October 22

19 लाख 6 हजार 657 लोगो के नाम हुए एनआरसी लिस्ट से बाहर

नईदिल्ली | आज असम में एनआरसी की लिस्ट जारी हो गई हैं इस लिहाज से आज का दिन असम के नागरिको के लिए महत्वपूर्ण हैं इस इस लिस्ट में से अभी तक लगभग 19 लाख 6 हजार 657 लोगो के नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं, बता दें करीब 41 लाख लोगों की सांसें इस आशंका में अटकी थी कि उनका नाम आज जारी होने वाली राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की अंतिम लिस्ट में उनका नाम शामिल होगा या नहीं। पिछले साल 30 जुलाई को प्रकाशित मसौदे में इनके नाम शामिल नहीं थे। थोड़ी देर में वेबसाइट पर NRC सूची जारी होने वाली है इस लिस्ट में 3 करोड़ 11 लाख 21 हजार 4 लोगों को शामिल किया गया है।

सुरक्षा के लिहाज से राज्य प्रशासन ने गुवाहाटी समेत सभी संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, केंद्र सरकार ने राज्य प्रशासन की मदद के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल मुहैया कराए हैं। हमने प्रत्येक जिले में उपायुक्तों और एसपी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो