Wednesday, October 22

स्वामी चिन्मयानन्द पर आरोप लगने वाली छात्रा का सुराग दिल्ली में मिला

नईदिल्ली | उत्तरप्रदेश के पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानद पर गत दिवस एक वीडियो में छात्रा द्वारा स्वामी चिन्मयानद पर अपहरण का आरोप लगाए गए जिसके बाद स्वामी चिन्मयानन्द पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया और अपहृत छात्रा की तलाश तेज हो गयी इस कड़ी में पुलिस को अगवाह छात्रा की कॉल लोकेशन से पता चला हैं की छात्रा नईदिल्ली के द्वारका नगर इलाके में हैं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सर्विलांस की मदद से पुलिस छात्रा को तलाशते हुए दिल्ली के द्वारका क्षेत्र स्थित एक होटल तक पहुंची थी।होटल की CCTV फुटेज में छात्रा की मौजूदगी के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने होटल से शाहजहांपुर निवासी एक युवक के आधार कार्ड की छायाप्रति भी बरामद की है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि छात्रा तीन दिन पूर्व दिल्ली पहुंची थी।