नईदिल्ली| फरीदाबाद पलवल के बीच तेलांगना एक्सप्रेस के ऐसी कोच में आज सुबह लग गयी घटना जानकारी लगने पर ट्रैन को रुकवाकर ट्रैन में से सभी यात्रिओ को सुरक्षित बाहर निकला गया दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं तमाम रेलवे के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना कैसे हुयी मामले की जाँच कर रहे हैं रेलवे . उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि आज सुबह 7.43 बजे तेलंगाना एक्सप्रेस के ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.