भोपाल | भोपाल इंदौर के बीच अब सिक्स लाइन रोड का निर्माण जल्द ही होने वाला हैं, इसके लिए कमलनाथ सरकार ने हरी झंडी दे दी हैं सिक्स लेन एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया (एनएचएआई) नहीं, बल्कि राज्य सरकार खुद बनाएगी। इस एक्सप्रेस वे की चौड़ाई इंदौर भोपाल एक्सप्रेस वे से बीस मीटर अधिक होगी, इस एक्सप्रेस वे की चौड़ाई 70 मीटर होगी इस 70 मीटर में सिक्स लेन रोड, दोनों ओर सर्विस रोड और ग्रीन फील्ड भी शामिल रहेंगे।
काल्पनिक चित्र
कंसल्टेंसी फर्म फीडबैक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड दिसंबर तक एक्सप्रेस-वे की जमीन अधिग्रहण का मॉडल और इसके समानांतर ही कमर्शियल कॉरिडोर व सैटेलाइट टाउनशिप की डीपीआर तैयार करेगी। इस पर 11 करोड़ रु. खर्च होंगे। मंडीदीप से लेकर भोपाल के पास बड़झिरी तक और बड़झिरी से करनावद (देवास) तक एक्सप्रेस-वे में 4 जिलों (भोपाल, रायसेन, सीहोर और देवास) की 7 तहसीलों (गोहरगंज, हुजूर, सीहोर, इछावर, आष्टा, जावर और बागली) के 124 गांव आएंगे। इन गांवों में 1253 हेक्टेयर जमीन सरकार अधिग्रहित करेगी। इसमें 5 से 6 एंट्री-एग्जिट प्वाइंट होंगे।