Wednesday, October 22

कश्मीर हमारा आंतरिक मसला – राहुल गाँधी

नईदिल्ली| अनुच्छेद 370 खत्म करने के 23 दिन बाद पू्र्व कांग्रेस ने खुलकर कश्मीर मुद्दे पर अपनी बात रखी। बुधवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि हमारे सरकार से कई मुद्दों को लेकर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह साफ है कि कश्मीर हमारा आतंरिक मसला है। पाकिस्तान यहां हिंसा फैलाने के लिए आतंकियों का समर्थन कर रहा है। राहुल गाँधी ने दो ट्वीट किये जिसमे उन्होंने कहा की मैं इस सरकार के कई मुद्दों से सहमत नहीं हूं, लेकिन यह साफ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर हमारा आतंरिक मामला है।

इसमें पाकिस्तान समेत किसी भी देश के दखल की जरूरत नहीं है। इसके बाद राहुल गाँधी ने दूसरा ट्वीट कर कहा की जम्मू-कश्मीर में हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। पाकिस्तान यहां हिंसा फैलाने के लिए आतंकियों का समर्थन कर रहा है और उन्हें इसके लिए उकसा रहा है। दुनियाभर में पाकिस्तान को आतंकियों का समर्थक माना जाता है।’’