सूरत| पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस नवंबर में अहमदाबाद और मुंबई के बीच चल सकती है। केंद्र सरकार ने इस ट्रेन को आईआरसीटीसी को लीज पर दिया है। ट्रेन में यात्रियों की जांच के लिए स्टेशन पर चेकइन काउंटर बनाए जाएंगे। ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होगी, तो यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा। ट्रेन का किराया तय करने के लिए आईआरसीटीसी काम कर रही है। इस ट्रेन को लखनऊ-दिल्ली के बीच भी चलाए जाने की भी योजना है आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेजस का बेस किराया इसी रूट पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के बराबर हो सकता है। इस ट्रेन के हर कोच में सिर्फ दो टॉयलट होंगे, जबकि अन्य ट्रेनों के कोच में 4 टॉयलट होते हैं। इसके पीछे थोड़ा फ्री स्पेस और बेहतर फूड सर्विस मैनेजमेंट के लिए नई पैंट्री कार की योजना है। रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ट्रेन में अंदर और बाहर विज्ञापन लगाए जाएंगे। तेजस ट्रेनों में एसएलआर की जगह होगी, जिसमें बुक किया हुआ सामान ले जाया जाएगा।