मंदसौर| प्रदेश में हो रही झमा-झम बारिश से प्रदेश के लगभग सभी डेम अपना कोटा पूरा कर चुके हैं. कई डेमो में क्षमता से अधिक पानी हो गया हैं जिन्हे गेट खोलकर निकाला जा रहा हैं| मंदसौर के गांधीसागर बाँध के छोटे-बड़े ग्यारह गेटो को खोला गया हैं | आज सुबह करीव आठ बजे बांध का जलस्तर 1310.91 फीट दर्ज किया गया है। पानी की तेज आवक को देखते हुए सुबह 9 बजे पांच बड़े और सात छोटे गेट खोल दिए गए। इससे लगभग 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे पहले रात से ही गांधी सागर के चार छोटे और तीन बड़े गेट खुले हुए हैं। बांध के गेट खोलने से आस पास की नदी-नाले उफान पर आ गए हैं |