Tuesday, October 21

क्या आचार्य बालकृष्ण किसी साजिश का शिकार हुए हैं ?

आचार्य बालकृष्ण की तबियत को लेकर सोशल मिडिया पर तरह – तरह की अफवाहे फैलाई जा राजहि हैं और उसकी आड़ में उनके पैथी पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े किये जारहे हैं | जबकि प्रश्न खड़े करने वाले लोग सच्चाई से वाकिफ नहीं हैं | देश में कोई भी ऐसा आयुर्वेद संस्थान नहीं हैं जो प्रायमरी ट्रीटमेंट में महारथ हासिल हो जैसे ही कोई बीमार गोटा हियँ तो निश्चित ही उसे सरकारी अस्पताल दिखाई देते है | चाहे उसमे एम्स ही या अन्य कोई दूसरा बड़ा कारण यह हैं की जब भी किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के साथ घटना – दुर्धटना होती हैं तो कोई भी व्यक्ति सीध तौर पर हाथ डालने से बचता हैं | ऐसे में सरकारी अस्पताल ही दिखाई देता हैं

आचार्य बालकृष्ण का बेसुध होना निश्चित तौर पर बड़ी घटना हैं क्यूंकि संयमित जीवन जीने वाले व्यक्ति का विमार होना भी एक सवाल बन जाता हैं | ऐसा ही हाल आचार्य बालकृष्ण का हुआ हैं इन सब अफवाहों के बीच जब बाबा रामदेव ने आकर मिडिया, सोशल मिडिया पर बालकृष्ण के अस्वस्थ होने का करण बताया तो बाह भी एक चिंता का विषय दिखाई दे रहा हैं बाबा रामदेव जी का कहना हैं की किसी ने उन्हें पेड़ा खाने को दिया था उसके खाने बाद बालकृष्ण अचेत हो गए यहाँ यह भी समझना जरुरी हैं की जिस जिस तरह से बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने देश सहित विदेशो में अपनी कामयावी के झंडे गाडे हैं उससे दुश्मनो की संख्या बढ़ना स्वविक हैं और समय -समय पर बाबा रामदेव द्वारा अपनी बेबाकी टिप्पड़िया करने से राजनितिक भूचाल खड़ा हो जाता हैं ऐसे में उन हस्तियों के साथ कुछ भी हो सकता हैं तो निश्चित ही उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता होती हैं