जब से मोदी सरकार आई हैं उसका सबसे पहला प्रयास अपने पड़ोस सहित पूरे विश्व समुदाय में भार की छवि को उज्जवल बनाना दुनिया में रहने वाले भारतीयों के मन में देश के प्रति विश्वास जगाना इसी के चलते मोदी सरकार अपने शपथ ग्रहण समारोह में अपने पडोसी मुल्को को आमंत्रित कर एक कदम बढ़ाया था| और इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के कई देशो में अपनी कूटनीतिक यात्राये की भले ही उन यात्राओं की बिपक्ष ने आलोचना की पर दुनिया में पीएम मोदी ने देश के मिशन को रखा और दुनिया को बताने का प्रयास किया की आखिर भारत क्या हैं परिणाम स्वरुप दुनिया में रहने वाले भारतीयो के अंदर एक आत्मविश्वास का बोध हुआ |
साथ ही उनके अंदर राष्ट्रीयता की भावना भी जाग्रत हुयी हैं , किसी भी राष्ट्र का गौरव वहां के प्रधानमंत्री के व्यवहार ो नीतियों पर निर्भर करता हैं जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी विश्वसमुदाय के सामने अपनी बात रखते हैं जहां उनकी स्वय की लोकप्रियता बड़ रही हैं वही देश का नाम भी बड़ रहा हैं| आज भारत कई मायने में सशक्त निर्णय लेने वाले देश के रूप में खड़ा हैं एक और जहा राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर विपक्ष तूल देकर दुश्मन देशो को हमला करने का मौका दे रहा हैं | वही देश का प्रधानमंत्री विदेश में जाकर बड़ी ही शालीनता से जबाब दे रहा हैं भारत के निर्णय के बाद विश्व समुदाय पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा नजर आ रहा हैं | यह मोदी सरकार की कूटनीति के प्रयासों के कारन ही संभव हो पा रहा हैं