Tuesday, October 21

पशुओ से भरा ट्रक पुलिस ने किया जप्त, लोगो ने किया ट्रक पर पथराव

विदिशा| विदिशा ग्राम पठारी के पास से एक ट्रक में से 55 मेबेशियो को जप्त किया पुलिस ने करवाई सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे की. पुलिस ने ट्रक को जप्त कर अल-सुबह पशुओ को को विठठल नगर गौशाला ले जाया गया। जहां जब गायों को निकाला गया तो उसमें 3 गाय और 11 मवेशियों की मौत् हो चुकी थी। मृत मवेशियों को देखते ही लोगों को खून खोल उठा| जानकारी मिलते ही सुबह विधायक शशांक भार्गव गौशाला पहुंचे जहां पर हिन्दूवादी संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें घेर लिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई।

ध्रुव चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र मिश्रा, अतुल तिवारी, चन्द्रभानसिंह वघेल आदि का कहना था कि पठारी हवेली के पास से बड़ी संख्या में गायों ीक तस्करी होती है। लेकिन प्रशासन को सब कुछ पता होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती। हिन्दू जागरण मंच के महिपालसिंह राजपूत ने बताया कि पठारी हवेली के पास एक पहाड़ है। गौतस्कर वहां से मवेशियों को भरकर ले जाते हैं। इस बात की जानकारी पुलिस और प्रशासन को भी है। लेकिन कभी कोई बड़े स्तर पर कार्रवाई नहीं की जाती। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने कठोर से कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।