
नईदिल्ली| जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही बिपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साध रहा हैं, जबकि केंद्र सरकार ने धारा हटाने से पहले ही सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए थे| जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के राजयपाल सत्यपाल मालिक ने कल एक बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से हिंसा में किसी की जान नहीं गई है। इंसानी जान नहीं जाना चाहिए। संचार माध्यमों पर अगर कुछ दिन के लिए रोक लगाने से जिंदगी बचाने में मदद मिलती है तो इसमें नुकसान क्या है।। जिसके बाद कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने उन पर निशाना साधा और कहा की मैं सोचता हूं कि जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल को यहां के लिए भाजपा का अध्यक्ष बना दिया जाना चाहिए, क्योंकि उनका व्यवहार और बयान किसी भाजपा नेता की तरह है।’