Friday, October 24

धमकी | आज रात के बाद तैयार रहे इजराइल – हिजबुल्ला

इजराइल| शिया मूवमेंट के बेरुत गढ़ पर इजराइल द्वारा ड्रोन से किये गए हमले के बाद हिजबुल्ला के प्रमुख ने इजराइल को धमकी देते हुए कहा हैं कि आज रात के बाद इजरायल तैयार रहे। साथ ही यह भी कहा कि वह भविष्य के हमलों को विफल करने के लिए सब कुछ करने की कोशिश करेंगे। बताते चलें कि हिजबुल्ला को इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका आतंकवादी संगठन मानते हैं और यह लेबनान का एक प्रमुख राजनीतिक दल है, जो युद्धग्रस्त सीरिया में एक प्रमुख सरकारी समर्थक है।