Wednesday, October 22

पटरी से उतरी सवारी गाडी

इटारसी | इटारसी से कटनी की और जाने वाई पैंसेजर ट्रैन के खाली रैक को प्लेटफॉर्म छह पर लाया जा रहा था। उसी दौरान ट्रैन के कोच नंबर 12409 एवं 03405 के पिछले पहियों की ट्रॉली ट्रेक से उतर गई। जोरदार झटके के साथ दो बोगियां यहां इंटरलॉक हो गईं। घटना सोमवार सुबह की है। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। इससे जबलपुर से आ रही एनबॉक्स मालगाड़ी एवं अमरकंटक एक्सप्रेस को करीब घंटेभर रोकना पड़ा। जबलपुर साइड से आ रही जनशताब्दी को भी रोका गया।