Saturday, October 25

नक्सली ने किया सरेंडर, आठ लाख का था इनाम

छत्तीसग़ढ | दंतेवाड़ा में आठ लाख के इनामी नक्सली प्लाटून नंबर 24 के डिप्टी कमांडर बुदरा उर्फ नरेश ने सरेंडर कर दिया है,सुरेंद्र ने कई बड़ी नक्सली घटनाओ को अंजाम दिया था| उसने सन 2010 में कांग्रेस विधायक अवधेश गौतम के घर पर हमला किया था, इस हमले में दो लोग मारे गए थे। इसके अलावा 2012 में सीआईएसएफ के बोलेरो वाहन को ब्लास्ट कर ड्राइवर सहित सात जबानो को शहीद कर दिया था, और उन्हें हतियार ले गया था | पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है, सरेंडर नक्सली से नक्सलियों के बारे में कई जानकारियां निकाली जा रही हैं।